लुधियानाः जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन नए केस सामने आते रहते हैं। अब ताजा मामला शहर के प्रीत नगर इलाके से सामने आया है जहां, दिनदहाड़े चोर घर के बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गया। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, शहर के प्रीत नगर इलाके में करीब 1 बजे एक युवक पहले इलाके की रैकी करता है। बाद में वह स्थिति का जायजा लेने के लिए घर के बाहर खड़ी बाइक पर बैठ जाता है। फिर वह डुप्लिकेट चाबी से बाइक को खोलता है और कुछ ही मिनटों में बाइक को स्टार्ट कर फरार हो जाता है। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।