जालंधर, ENS: पंजाब में बाढ़ आने के कारण राज्य के कई जिलों में पानी आ चुका है। वहीं कैंट हलके के कुक्कड़ पिंड में भी चिट्टी बेई ओवरफ्लो कर चुकी है। चिट्टी बेई के ओवरफ्लो होने से पूरा गांव पानी की चपेट में आ चुका है। हालात यह हो गए है कि पूरे गांव के खेत पानी में डूब चुके हैं। किसानों ने धान की खेती की हुई थी, जो कि बिल्कुल पानी में डूब चुकी है और अब उनकी पानी के चपेट में आने से फसल बर्बाद हो चुकी है।
गांव वासियों के मुताबिक उनकी करोड़ों रुपए की फसल बर्बाद हो गई है। लोगों का कहना है कि गांव में कम से कम 10 फीट के करीब पानी आ चुका है। हालांकि गनीमत यह रही कि अभी तक गांव के अंदरूनी हिस्से में पानी जाने में बचाव है। गांव वासियों का कहना हैकि अगर आने वाले दिनों में पानी का स्तर बढ़ता है तो गांव में बने घर भी पानी की चपेट में आ जाएंगे। वहीं गांव के रहने वाले सुखबीर ने बताया कि उनके गांव में पिछले तीन-चार दिनों से पानी आ गया है। जिस कारण उनकी सभी धान की फसल बर्बाद हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि उनके गांव की ही कम से कम 3 से 4 करोड़ रुपए की फसल का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया है कि यह पानी हिमाचल से शुरू होकर होशियारपुर से नहर के जरिए हरिके पतन को जाता है। यही पानी उनके गांव से भी गुजरता है। उन्होंने बताया कि पानी ओवरफ्लो होने को लेकर प्रशासन द्वारा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। गांव वासियों खुद पानी का स्तर बढ़ता देखकर इलाके को खाली करवाना शुरू किया। पानी के ओवर फ्लो होने से काफी फसल बर्बाद हो गई। सुखबीर ने बताया कि गनीमत यह रही कि पानी का स्तर गांव में पहुंचने से पहले पशुओं को निकाल लिया गया था।