कामगार को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की दी जानकारी
बद्दी/सचिन बैंसल: कर्मचारी भविष्य निधि सगंठन की ओर से बरोटीवाला के फूड्स तैयार करने वाले उद्योग रीगल किचन फूड्स लिमिटेड में जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में भविष्य निधि परिवर्तन अधिकारी दीपक शर्मा ने कंपनी में कामगारों को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की जानकारी दी।
दीपक शर्मा ने बताया कि जो कर्मचारी पहली बार किसी भी उद्योग एवं संस्थान में नौकरी लगता है तो उसे भारत सरकार की ओर से 15000 की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। यदि यह कामगार लगातार 6 माह काम करता है तो 7500 और अगले 6 माह भी सेवा करता है तो 7500 तक की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्माण इकाइयों को कामगार के मासिक वेतन 10000 रुपये की स्थिति में 1000, 20000 तक वेतन पाने की स्थिति में 2000 और 20000 से 1 लाख वेतन पाने वाले राशि मासिक 3000 मिलेगी।
इसी प्रकार गैर निर्माण इकाइयों को यह लाभ इसी तर्ज पर 2 वर्ष तक मिलेगा। इसके अलावा भविष्य निधि की ओर से दी जाने जाने वाली पेंशन तथा अन्य लाभों पर प्रकाश डाला गया। उद्योग के महाप्रबंधक हमीश मग्गु ने कहा कि उन्हें यह जानकारी पूर्ण रूप से पहली बार मिली। भारत सरकार की इस सुनहरी योजना का स्वागत किया और बेहतरीन ढंग से इस अवसर पर कार्यशाला में योजना की बारीकियों की जानकारी दीपक शर्मा तथा भविष्य नियुक्त आयुक्त जगजोत चीमा का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि इसी प्रकार की कार्यशाला भविष्य में भी आयोजित की जाए।
इस अवसर पर ईएसआईसी के सहायक निदेशक देवव्रत यादव, कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक अमित कुमार, प्रोडक्शन प्रबंधक महेश राय, सीनियर क्वालिटी प्रबंधक अशीष शर्मा, प्रबंधक अमनजीत सिंह, बृजमोहन यादव, विनोद कुमार,अंकित शर्मा,नरेश कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार सीनियर एचआर भारती ठाकुर उपस्थित रहे।