जालंधर, ENS: महानगर के लाल बाजार में इमारत का हिस्सा गिरने के बाद अब किला मोहल्ला के अंतगर्त आते काजी मोहल्ला में मकान गिरने की घटना सामने आई है। इमारत का मलबा गिरने से एक्टिवा क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने बताया कि पुरानी इमारत जर्जर होने के कारण इसकी छत गिर गई है। पीड़ित दीपक ने बताया कि वह घटना स्थल के पास से गुजर रहा था। इस दौरान अचानक मलबा गिर गया और वह मलबे में दब गया।
पीड़ित ने बताया कि वह गुजर रहा था और मलबे में उसका शरीर मलबे में दब गया और सिर्फ चेहरा ही बाहर रह गया था। जिसके बाद वह खुद ही कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकला। इस घटना में उसकी एक्टिवा क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी ओर मकान मालिक विजय कुमार ने बताया कि वह घटना के दौरान घर में ही मौजूद थे। इस दौरान अचानक उनके मकान का एक हिस्सा अचानक बारिश के कारण गिर गया।
उन्होंने कहा कि वह पार्षद विकास तलवाड़ के पास मदद के लिए कई बार गए तो उनके परिजनों ने बार-बार किसी काम का बहाना लगाकर टाल दिया। लेकिन पार्षद एक बार भी मौके पर जायजा लेने के लिए नहीं पहुंचे। विजय कुमार ने कहाकि इस घटना में उनका काफी नुकसान हो गया।