फगवाड़ाः पंजाब के कई इलाके बाढ़ के कारण पानी में डूब चुके हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है। पानी की वजह से कई लोगों के जीने की स्थिति बेहद कठिन हो गई है। सरकार और प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी हैं। अगर फगवाड़ा की बात करें तो नालों और सड़कों में पानी का ओवरफ्लो होने से माहेरू और इसके आसपास के गांवों में पानी 5 से 6 फीट तक घुस चुका है।
जिससे लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। इलाकों में पानी घुसने की सूचना मिलने के बाद आज सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, हल्का इंचार्ज हरजी मान, डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित पंचाल, एस.डी.एम. फगवाड़ा जशनजीत सिंह और डी.एस.पी. फगवाड़ा ने दौरा किया। इस दौरान गांववासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ट्रैक्टर पर बिठाकर पानी से भरे इलाकों का निरीक्षण करवाया। इस मौके पर बातचीत करते हुए गांववासियों ने बताया कि बेई नदी का पानी ओवरफ्लो होने के कारण सारा पानी गांवों के निचले इलाकों में घुस चुका है, जिससे कई परिवार पानी की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित लोगों की अधिक से अधिक मदद की जाए।
वहीं सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और हरजी मान ने कहा कि पूरा पंजाब इस समय बाढ़ की मार झेल रहा है। इन बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बाढ़ पीड़ित व्यक्ति को किसी भी चीज़ की जरूरत हो तो वह उनसे संपर्क कर सकता है और उनकी तरफ से हर प्रकार की मदद की जाएगी।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित पंचाल और एस.डी.एम. फगवाड़ा जशनजीत सिंह ने कहा कि इस पानी से लगभग 19 गांव बाढ़ की मार झेल रहे हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ की मार से जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उनकी मदद के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं और उन लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।