पटियाला: पुलिस ने फिलीपींस में बैठे साइबर जालसाजों को बैंक खाते और मोबाइल सिम मुहैया करवाने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह के चारों सदस्य पटियाला निवासी पंकज, अर्शदीप और मंगा सिंह युवाओं को फर्जी नौकरी का झांसा देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाते और एटीएम व नेट बैंकिंग की जानकारी अपने पास रख लेते थे। बाद में ये खाते फिलीपींस में बैठे पंजाबी मूल के साइबर ठगों बाबू और सूमी को बेच दिए जाते थे।
जानकारी के अनुसार, बचत खाता 10 हजार रुपये और चालू खाता 40 हजार रुपये में बेचा जाता था। अब तक 30 से अधिक खाते बेचे जा चुके हैं, जिनके जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है। इसके अलावा गिरोह ने चौरा रोड पर कुछ समय तक एक अनौपचारिक नशा मुक्ति केंद्र भी चलाया, यहां नशे के शिकार लोगों को उनके नाम से नए सिम खरीदने के लिए 500 रुपये दिए जाते थे। बाद में ये सिम कपड़ों में छिपाकर कूरियर से फिलीपींस भेजे जाते थे।
अब तक 50 से अधिक सिम भेजे जाने की पुष्टि हुई है। यह कार्रवाई एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा, के निर्देश में साइबर क्राइम टीम के असवंत सिंह और एसएचओ तरनदीप कौर ने की। पुलिस ने साइबर क्राइम थाना पटियाला में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ताकि फिलीपींस में बैठे बाबू और सूमी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।