कपूरथलाः पंजाब के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश का असर अब कपूरथला पर भी देखने को मिल रहा है। देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर में समस्याएं खड़ी कर दीं। शहर के कई क्षेत्रों में 5 से 6 फुट तक पानी भर गया, जबकि निचले इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। बारिश इतनी तेज रही कि ड्रेन सिस्टम पूरी तरह ब्लॉक हो गया। बारिश से तापमान में जरूर गिरावट आई, लेकिन हालात इतने बिगड़े कि पॉश एरिया भी जलभराव की चपेट में आ गए। कई जगह लोगों का आना-जाना ठप हो गया और मकानों की छतों से पानी टपकने की शिकायतें सामने आईं।
बीते दिन बारिश के चलते मोहल्ला कसाबा में एक 80 साल पुरानी इमारत ढह गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मलबे के नीचे से बिजली की तारें टूटने के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस मूसलाधार बारिश से शहर के जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स मार्केट, श्री सत्यनारायण मंदिर बाजार, कोटु चौक, ठंडी सड़क, माल रोड, कचहरी चौक, मॉडल टाउन और आसपास की कॉलोनियाँ सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक शहर में बारिश का दौर जारी था और प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर नजर बनाए हुए है।