अमृतसरः पंजाब में आई बाढ़ ने प्रदेश के बड़े हिस्से को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस मुश्किल भरे समय में कई गायक पंजाब के हालातों को देखते हुए मदद के लिए आगे आ रहे है। वहीं अब प्रसिद्ध गायक मलकीत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भावुक संदेश देकर लोगों से एक साथ आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, सेवा करने का है। मलकीत सिंह ने अपने संदेश में कहा कि पंजाब के हालात बहुत ही नाजुक हैं। कई गांव पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं।
Read in English:
घर, खेती और जानवरों को बड़ा नुकसान हुआ है। इन हालातों में पंजाबी समाज को मिलकर प्रभावित परिवारों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने खास तौर पर माजे वाले क्षेत्रोंं का जिक्र किया, जहां बाढ़ की तबाही सबसे ज्यादा है। गायक ने पंजाब के नेताओं को भी संदेश दिया कि वे अपनी राजनीति छोड़ कर दुखी लोगों के घर जाकर उनकी सेवा करें। “यह समय राजनीति करने का नहीं, भाई-बंधुओं बनकर एक-दूसरे के साथ खड़े होने का है।”
मलकीत सिंह, काफी समय से विदेश में रहते हैं, उन्होंने साफ किया कि पंजाब के बाहर बैठे लोग भी अपनी धरती से जुड़े हैं और हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं। “हमारी दिल की आवाज़ है कि पंजाब हमेशा गुलाब की तरह महकता रहे।” अंत में मलकीत सिंह ने वाहगुरु से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द बारिश रुके, हालात ठीक हो जाएं और प्रभावित परिवार फिर से अपने घरों में खुशहाल जीवन जी सकें। उन्होंने सभी पंजाबियों से मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर मदद करने की अपील की।