नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी इस समय शंघाई सहयोग संगठन में शामिल होने के लिए चीन में पहुंचे हैं। SCO समिट में पहुंचे पीएम ने आतंकवाद पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया है। खास बात यह थी कि जब पीएम यह भाषण दे रहे थे तो उस समय पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी वहां मौजूद थे।
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम ने कहा कि – ‘हाल ही में हमने पहलगाम में हुए आतंकवाद का बहुत ही घिनौना रुप देखा था। इस दुख की घड़ी में जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। यह हमला सिर्फ भारत की अतंरात्मा पर ही आघात नहीं था यह मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश, हर व्यक्ति को खुली चुनौती थी। ऐसे में यह सवाल उठना स्वभाविक है क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद का खुलेआम समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है’?
Sharing my remarks during meeting with President Putin. https://t.co/PADOdRjsBs
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
SCO को लेकर भारत की नीति के तीन स्तंभ
पीएम ने SCO को लेकर भारत की नीति के तीन स्तंभ भी बताए। S यानी की Security (सुरक्षा),C यानी Connectivity (कनेक्टिविटी) और O यानी Opportunity (अवसर)। उनका कहना है कि सुरक्षा, शांति और स्थिरता विकास की नींव होती है परंतु आतंकवाद, अलगाववाद और अतिवाद इस रास्ते की सबसे बड़ी चुनौतियां हैं।
प्रधानमंत्री शहबाज के सामने कही ये बात
उन्होंने यह साफ संदेश देते हुए कहा है कि आतंकवाद पर किसी भी तरह का डबल स्टैंडर्ड स्वीकार नहीं है। सभी देशों को एकजुट होकर इसका हर रुप में विरोध करना पड़ेगा। पीएम मोदी जब आतंकवाद पर भाषण दे रहे थे तो उस दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ उनके सामने ही बैठे हुए थे। जब पीएम ने पहलगाम हमले का जिक्र किया तो शहबाज के चेहरे की हवाईयां उड़ गई।