कई इलाकों में जलभराव, कॉलोनियों को कराया खाली
मोहालीः पंजाब सहित चंडीगढ़ में बारिश से लोगों का जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है। देर रात से हो रही बारिश के कारण चंडीगढ़ समेत पूरे ट्राइसिटी की सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने चंडीगढ़ समेत पंजाब में अगले 36 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग ने चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में सुबह 11 बजे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।
चंडीगढ़ में लगातार हो रही बारिश की वजह से सुखना का जलस्तर एक बार फिर से 1163 फीट पर पहुंच गया। यह स्तर खतरे के करीब माना जाता है। इस वजह से सोमवार सुबह सुखना लेक के दो फ्लड गेट तीन इंच खोले गए हैं और पानी छोड़ा जा रहा है, ताकि सुखना लेक के अंदर जलस्तर को खतरे के निशान से नीचे रखा जा सके।
सुबह बरसात के कारण स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि झील का जल स्तर बढ़ने के कारण घग्गर नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। यह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जीरकपुर के मुबारकपुर क्षेत्र में पानी काजवे से ऊपर बह रहा है, जिस वजह से इस सड़क को बंद कर दिया गया है और आसपास की कॉलोनियों को खाली कराया गया है।