नई दिल्ली: क्या मेलानिया ट्रंप नेल्सन मंडेला और मलाला यूसुफजई जैसे नोबेल पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट में शामिल हो सकती हैं? डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी रिपब्लिकन नेताओं में से एक का यही मानना है। फ्लोरिडा की सांसद अन्ना पॉलिना लूना के अनुसार, मेलानिया को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा सकता है। लूना ने एक न्यूज चैनल को बताया कि मेलानिया ने रुस के साथ शांतिपूर्ण बातचीत करवाने में बेहद खास भूमिका निभाई है। यूक्रेन में शांति स्थापित होने का मेलानिया मुख्य कारण हो सकती है।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अलास्का में शिखर सम्मेलन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप मेलानिया की ओर से व्लादिमीर पुतिन को लिखा एक पर्सनल लैटर भी लेकर गए थे। मेलानिया के कार्यालय की ओर से जारी किए गए इस लेटर में पुतिन से बच्चों में मासूमियत बचाए रखने की अपील की गई। इसके साथ ही सभी के लिए गरिमापूर्ण दुनिया का जिक्र भी किया गया था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि इल पत्र में किडनैप किए गए यूक्रेन बच्चों का जिक्र हुआ था परंतु इस मामले की तस्दीर नहीं हो पाई। वहीं पुतिन और ट्रंप की मीटिंग में भी कुछ खास नतीजा नहीं निकला और यूक्रेन पर लगातार रुसी हमले हो रहे हैं। इसके बाद भी ट्रंप के सहयोगी यही चाहते हैं कि डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप को नोबेल प्राइज मिल पाए। मध्य पूर्व में ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ की कैबिनेट बैठक में डोनाल्ड ट्रंप से इतना तक कहा दिया था कि – ‘जब से इस नोबेल पुरस्कार की चर्चा हुई है तभी से आप सबसे बेहतरीन उम्मीदवार हैं’।
गौरतलब है कि नोबेल शांति पुरस्कार ज्यादातर 3 लोगों या समूहों को दे सकते हैं। इस साल यानी की 2025 के विजेता की घोषणा 10 अक्टूबर को होगी।