पठानकोटः रणजीत सागर बांध की शाहपुरकंडी बैराज परियोजना के अंतर्गत गांव राजपुरा में नहर पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। भारी बारिश के बाद एक अधूरे पुल में 6 इंच की दरार आ गई है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। गांव के सरपंच चेतन ठाकुर, अनिल कुमार और केवल सिंह ने आरोप लगाया कि परियोजना अधिकारियों और ठेकेदारों की ओर से घटिया सामग्री और निर्माण तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसके कारण पुल अभी पूरा भी नहीं हुआ और पहले ही उसमें दरारें आ गईं हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल गांव की नहर के ऊपर बनाया जा रहा है, जो अभी पूरी तरह से इस्तेमाल में भी नहीं आया, लेकिन बारिश के चलते उसकी मजबूती पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस स्थिति ने स्थानीय लोगों की जान-माल की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।ग्रामीणों की मांग है कि बैराज प्रशासन इस पुल की स्थिति का संज्ञान लेकर तुरंत स्थायी समाधान निकाले, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हाaदसा न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे प्रदर्शन और कानूनी कार्रवाई करने को मजबूर होंगे।