मानसाः पंजाब के कई इलाकों में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई गांवों में लोगों के घरों और खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
इसी बीच एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मानसा जिले के गांव जवाहरके में एक बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल से सड़क पर जा रहा था कि अचानक एक कच्ची दीवार भरभरा कर उस पर गिर गई। दीवार गिरने के बाद बुजुर्ग मलबे और बारिश के पानी में दब गए जिससे साइकिल सवार किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय किसान जगजीवन सिंह के तौर पर हुई है। यह पूरी घटना पास लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो देखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और सभी हैरान हैं कि इस तरह का भी कोई हादसा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और लोगों को ऐसे मौसम में बेहद सतर्क रहने की सलाह दी है।