लुधियानाः जिले के फिरोजपुर रोड पर 2 गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में 2 लोग घायल हो गए। जिसमें एक ड्राइवर खुद को पूर्व पुलिस अधिकारी बता रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते हुए पुुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब पुलिस कर्मी से बात की गई तो उनका कहना है था कि यह एरिया उनके अधीन नहीं आता है, लेकिन वह फिर भी घटना स्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंचे है। उन्होंने कहाकि मामले की जानकारी संबंधित थाना अधिकारी मौके पर पहुंच ही दे सकते है। उनके द्वारा संबंधी थाने में घटना को लेकर सूचित कर दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर नशे में धुत्त व्यक्ति से जब मीडिया कर्मियो ने उसका नाम पूछा तो वह कुछ बताने की हालत में नहीं था। नशे में उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह पत्रकार को कैमरा पीछे करने के लिए कहने लगा। इस दौरान मौके पर दारू की बोतल भी बरामद की गई है। व्यक्ति से जब उसके बारे में लोगों ने पूछा तो व्यक्ति ने कहाकि उसके बच्चे विदेश में रहते है। इसके अलावा पर अपने और परिवार के बारे में कुछ भी बता नहीं पा रहा था।