कपूरथलाः जिले के गांव मकसूदपुर की पूर्व महिला पंच ने ब्यास नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। महिला की पहचान सुखविंदर कौर पत्नी रजिंदर सिंह निवासी गांव मकसूदपुर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद करके कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक महिला के पति रजिंदर सिंह ने बताया कि वह दवाई लेने सुभानपुर गया हुआ था।
इस दौरान उसे मुझे फोन पर सूचना मिली कि पत्नी सुखविंदर कौर ने ब्यास नदी में छलांग लगा दी है। रजिंदर सिंह ने बताया कि उसके बच्चे विदेश में रहते हैं। इसलिए आर्थिक स्थिति मजबूत है, लेकिन पत्नी द्वारा छलांग लगाने का कारण पता नहीं चल पाया। रजिंदर ने बताया कि पत्नी ने पहले ब्यास नदी के किनारे खड़े होकर जूती उतारी, फिर प्रार्थना की और अचानक लोगों के देखते-देखते उसने नदी में छलांग लगा दी।