पंचकूलाः लगातार हुई बारिश के कारण तकरीबन सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसी तरह पंचकूला से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर भी बड़ा हुआ है। घग्गर नदी 70,000 क्यूसेक के स्तर से उपर बह रही है जिसके चलते आसपास के इलाकों में अर्ल्ट घोषित किया गया है और प्रशासन भी युद्ध स्तर पर काम कर रहा है, ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।
Read in English:
Ghaggar River Crosses Danger Mark, Flood Alert Issued in SAS Nagar
वहीं दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में तेज बारिश के चलते बड़े जलस्तर के कारण प्रशासन ने जनता को नदी से दूर रहने की अपील की है। फिलहाल मोरनी क्षेत्र का पानी घग्गर नदी में छोड़ा गया है जिसके चलते नदी ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है। बताया जा रहा है कि मोरनी के पलासरा गांव में बादल फटा है जिससे भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक घटना इतनी अचानक हुई कि लोग संभल भी नहीं पाए। नालों में उफान आने से सड़कें टूट गईं और गांव का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया।
इसी के चलते बरवाला पंचकूला की डांगरी नदी खातोली अलीपुर वाला पुल ध्वस्त हो गया है। पानी इतना बढ़ गया कि पुल तिनके की तरह बह गया। वहीं प्रशासन ने पुल की आवाजाई को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है।