मोहाली: पंजाब के तीन जिलों पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश का यलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने मोहाली, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर में बारिश काे लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर सुखना झील के फ्लड गेट आज खोल दिए गए हैं, जिसके कारण पटियाला जिले में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि घग्गर नदी के कैचमेंट क्षेत्र में भारी बारिश और सुखना झील के फ्लड गेट खोलने के कारण पटियाला जिला प्रशासन ने राजपुरा सब डिवीजन के घग्गर के पास स्थित कुछ गांवों के निवासियों को सतर्क रहने की अपील की है।
राजपुरा के एसडीएम अविकेश गुप्ता द्वारा जारी आदेशों के अनुसार गांव ऊंटसर, नन्हेड़ी, संजरपुर, लाछड़ू, कमालपुर, रामपुर, सौंटा, माड़ू और चमारू सहित नजदीकी इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है और घग्गर के पास न जाए के लिए आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी सूचना के लिए राजपुरा के फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01762-224132 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसके अलावा दूधन साधां के एसडीएम कृपालवीर सिंह के अनुसार गांव भसमड़ा और जलाखेड़ी, राजू खेड़ी के निवासियों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जबकि पटियाला सब डिवीजन की एसडीएम श्रीमती हरजोत कौर मावी के अनुसार गांव हडाणा, पुर और सिरकप्पड़ा आदि के निवासियों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
यदि अधिक पानी आने की कोई सूचना हो तो तुरंत पटियाला जिला प्रशासन को कंट्रोल रूम नंबर 0175-2350550 तथा 2358550 पर सूचित किया जाए। अफवाहों से सतर्क रहने की भी अपील की गई है।