मोहालीः जिले में देर रात हुई बारिश के कारण फेज 11 के निवासियों का बुरा हाल है। लोगों के घरों में 2-2 फीट पानी घुस गया है। हर साल थोड़ी सी बारिश के बाद फेज 11 में गाड़ियां डूब जाती हैं क्योंकि साथ लगती मंडी बोर्ड रोड ऊंची है, सारा पानी वापस फेज 11 में आ जाता है जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई नहीं सुन रहा है और फेज 11 के निवासी धरना-प्रदर्शन करके प्रशासन की आंखें खोलने की कोशिश भी कर रहे हैं लेकिन लोगों का कहना है कि गाड़ियां पूरी तरह से पानी में डूब जाती हैं और गाड़ियों का गंदा पानी एक महीने तक नहीं निकलता क्योंकि बारिश का पानी और सीवर का पानी मिलकर सड़कों पर भर जाता है। लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या को हल किया जाए, क्योंकि कई बार पानी से उनका कीमती सामान भी खराब हो गया है और उन्हें भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा है, इसलिए प्रशासन इस समस्या को पहल के आधार पर हल करे, नहीं तो इलाका निवासी प्रदर्शन करने को मजबूर होगें।