पटियालाः जिले के नाभा इलाके में स्थित अगोल गांव से एक अज्ञात ट्राली मिलने का मामला सामने आया है। जब लोगों ने ऐसे अज्ञात ट्राली पड़ी देखी तो किसान यूनियन को सूचित किया गया जिसके बाद उन्होंने ट्राली को गुरु घर में लगा दिया और बाद में पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई। वहीं पुलिस ने भी मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी देते क्रांतिकारी किसान यूनियन नाभा के जनरल सैक्रेटरी हरजिंदर नाभा व किसान यूनियन के इकाई प्रधान गुरदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले अगोल गांव के सूए पर कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था। जब लोगों ने ट्राली को लावारिस हालत में देखा तो गांववालों को सूचित किया जिसके बाद किसी ने भी ट्राली को अपना नहीं बताया। इसके बाद उन्होंने किसान यूूनियन के प्रधानों को सूचित कर ट्राली को गुरु घर खड़ा कर दिया। अब ट्राली को यूनियन को सौंप दिया है और पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं किसान यूनियन के नेताओं ने कहा कि ऐसे चीजे जो किसान आंदोलन में रखी गई थी वह अब बरामद हो रही है। ऐसी चीजों को अभी सभी लोग वापस कर दें, नहीं तो यह आने वाली पीढ़ी को गलत संदेश देगा।