कपूरथला और होशियार में पहले से ही हालात खराब
होशियापुरः पंजाब में बारिश और डैमों से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण 7 जिले बाढ़ की मार झेल रहे हैं। दरअसल, पिछले कई दिनों से हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में और पंजाब के मैदानी इलाकों में बारिश से हाहाकार मची हुई है। वहीं पंजाब के कपूरथला और होशियारपुर में ब्यास दरिया के निकटती इलाकों में दरिया में पानी ज्यादा आने से बाढ़ आई हुई है। इस समय सबसे खराब हालात पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का में हैं। यहां के करीब 150 से अधिक गांव बाढ़ प्रभावित हो चुके हैं।
कई इलाकों में 5 से 7 फुट तक पानी भरा हुई है। ऐसे में बीबीएमबी द्वारा पोंग डैम में 1 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी आज दोपहर 2 बजे छोड़ा जाएगा। जिसका असर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में देखने को मिलेगा। हिमाचल और जम्मू में हुई बारिश के कारण तलवाड़ा पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान 1390 फीट से बढ़कर 1396 फीट तक पहुंच गया है। आज पानी छोड़े जाने को लेकर हिमाचल और पंजाब के सभी गांवों में हाई अलर्ट किया गया है। ब्यास दरिया के पानी का लेवल पहले से ही बहुत ज्यादा है ऐसे में पोंग डैम से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से ब्यास दरिया के पानी लेवल ज्यादा बढ़ जाएगा और कपूरथला सहित होशियारपुर में बाढ़ ग्रस्त इलाकों स्थिति और भी खराब हो जाएगी।
बाढ़ से निपटने के लिए पंजाब सरकार हर तरह के संभव प्रयास कर रही है। अगर बात कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी की जाए तो वहां कई गांव ब्यास दरिया के एडवांस बांध टूटने के कारण आए पानी से डूब गए हैं। गांव वासियों को रेस्क्यू कर बाहर सुरक्षित जगह पर लाया जा रहा है। राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल और उनकी पूरी टीम बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकलने का काम कर रहे हैं।
पहले से ही हालत बहुत ज्यादा खराब है तो ऐसे में अगर पोंग डैम से 1 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा तो ब्यास दरिया का लेवल बढ़ने से दिक्कत और मुश्किलें का सामना लोगों को करना पड़ेगा। पंजाब में सभी नदियां उफान पर हैं और ऐसे में ब्यास दरिया के साथ सतलुज दरिया में भी आज भाखड़ा डैम से 45 हजार 882 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे सतलुज दरिया का पानी का लेवल भी बढ़ेगा और जिन इलाकों में सतलुज दरिया से बाढ़ आई हुई है वहां भी परेशानियां और दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ेगा।