जनता को बेहतर पेयजल सुविधाएं देना प्राथमिकता: भज्जी
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के जल शक्ति विभाग मंडल थाना कलां में बुधवार को नई तैनाती के बाद अधिशाषी अभियंता हरभजन सिंह भज्जी ने विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की जनता को जल शक्ति विभाग द्वारा सुचारू और गुणवत्तापूर्ण पेयजल सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी। अधिशाषी अभियंता हरभजन सिंह भज्जी ने कहा कि राज्य सरकार में नई पेयजल योजनाओं की दिशा में काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। कई योजनाओं की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है, वहीं कुछ योजनाओं की डीपीआर निर्माणाधीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं को धरातल पर उतारने और जल्द से जल्द जनता तक लाभ पहुंचाने के लिए वह स्वयं निगरानी करेंगे।
हरभजन सिंह भज्जी ने कहा कि जल शक्ति विभाग जनता से सीधे जुड़ा हुआ विभाग है। पेयजल की समस्या को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि किसी भी पंचायत, गांव या कस्बे में पानी को लेकर दिक्कत आती है, तो लोग विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ सीधे उनसे भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।