जम्मू-कश्मीर: लगातार हो रही भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ चुके हैं। कटरा स्थित मां वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बुधवार को भूस्खलन हुआ जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोग घायल हो चुके हैं। कई जगहों पर भूस्खलन के बाद मलबा जमा होने और पत्थर गिरने के कारण जम्मू-कटरा राजमार्ग भी बंद हो गया है। भारी बारिश के चलते नॉर्दन रेलवे ने बुधवार को 22 ट्रेनें भी रद्द कर दी हैं। वहीं 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया गया है। इसमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेंने शामिल है।
Read in english:
Death Toll in Landslide On Vaishno Devi Yatra Route Rises to 31
पीएम मोदी ने जताया घटना पर दुख
इस घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि – ‘श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि बहुत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ में हैं। घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों और प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है’।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਮਾਤਾ ਵੈਸ਼ਣੋ ਦੇਵੀ ਯਾਤਰਾ ਮਾਰਗ ‘ਤੇ ਭਿਆਨਕ ਭੂ-ਸਖਲਨ, ਮੌਤਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ 5 ਤੋਂ 31 ਹੋਈ – ਬਚਾਅ ਕਾਰਜ ਜਾਰੀ
गौरतलब है कि बीते दिन त्रिकूट पहाड़ी पर स्थित मंदिर के मार्ग का एक बड़ा हिस्सा मलबे में बदल गया था। बचाव अभियान इसमें जारी है और आशंका है कि मलबे के नीचे और भी लोग फंसे हो सकते हैं। लगातार बारिश ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बना दी है। जम्मू में पुल ढह चुके हैं, बिजली लाइनों और मोबाइल टावरों को भारी नुकसान हुआ है।
मंगलवार को सुबह 11:30 से लेकर शाम 5:30 बजे के बीच में जम्मू में 6 घंटे में 22 सेंटीमीटर बारिश हुई है हालांकि आधी रात के बाद बारिश में कमी भी आई जिससे जिले को थोड़ी राहत मिली है।
वैष्णो देवी धाम के रास्ते पर भूस्खलन की घटना में जान गंवाने वालों में 9 लोगों की अभी तक पहचान नहीं हुई है हालांकि केंद्रशासित प्रदेश के कई हिस्सों में टेलीकॉम ब्लैकआउट हो चुका है जिसके कारण लाखों लोग संपर्क से बाहर आ चुके हैं। प्रशासन का ध्यान हाई-रिस्क इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने पर है।
हल्की बारिश ने मचाई तबाही
वर्तमान समय में जम्मू और आस-पास के इलाकों में तेज आंधी-तूफान और बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है जम्मू-कश्मीर, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल, कठुआ और उधमपुर। इसके अलावा रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल और बनिहाल में हल्की बारिश हो रही है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बादल 12 किलोमीटर ऊंचाई तक जा रहे हैं जो काफी एक्टिव तूफानों का संकेत माने जा रहे हैं। सिस्टम ईस्ट-नॉर्थईस्ट की ओर बढ़ रहा है और पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है।
भारी बारिश के चलते नॉर्दन रेलवे की ओर से बुधवार को 22 ट्रेनें रद्द कर दी गई और 27 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गई है। कटरा, जम्मू और ऊधमपुर से चलने वाली कई सर्विस भी प्रभावित हुई है। इसमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें शामिल हैं। चक्की नदी में बाढ़ आने के कारण पठानकोट-कंदरोरी के बीच में रेल यातायात भी रोक दी गई है हालांकि कटरा-श्रीनगर मार्ग इससे प्रभावित नहीं है।