खरड़ः भागो माजरा टोल प्लाजा पर एक आटो चालक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां ऑटो चालक ने रान्ग साइड आते हुए शिफ्ट इंचार्ज बलजिंदर सिंह को टक्कर मार दी। जिससे बलजिंदर सिंह जमीन पर गिर गए और उनकी पगड़ी उतर गई। बलजिंदर सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब एक आटो जो की रान्ग साइड आ रहा था। उसे रोकने के लिए हाथ दिया, लेकिन वह रुका नहीं और सीधा उसमें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताय कि पहले भी कई बार आटो चालकों को इस लाइन से न गुजरने की अपील की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वह गुंडागर्दी दिखाते हुए यहां से गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि टोल पर 9 नंबर लाइन जो की एंबुलेंस और वीआईपी लोगों के लिए बनाई गई है। लेकिन आटो वाले यहां से गुजर रहे है। जब आटो चालक को समझाने की अपील तो वह उससे बहस करने लगा और गुंडागर्दी पर उतर आया।
उन्होंने कहा कि इस संबंधी आटो यूनियन के प्रधान से भी बात की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। बलजिंदर सिंह ने इसकी सीसीटीवी फुटेज घड़ुआं पुलिस को देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। क्योंकि ऑटो चालक पहले भी गलत साइड से गुजरकर गुंडागर्दी करते रहे हैं। बार-बार समझाने के बावजूद वहवे लड़ाई पर उतर आते हैं।