खेल: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं अश्विन के इस फैसले से फैंस भी हैरान रह गए है। दरअसल, अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायर होने का फैसला कर लिया है। टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे अश्विन ने यह साफ कर दिया है कि दुनिया भर की अलग-अलग लीग्स में खेल के नए अनुभवों का उनका सफर आज से शुरु हो चुका है।
अश्विन ने 18 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का फैसला किया था। उस समय उन्होंने आईपीएल में रहने की बात कही थी। वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेले थे जहां उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट लिए और 33 रन बनाए। 2025 में सीएसके के संघर्ष के बीच में अश्विन अन्य विवादों में भी शामिल रहे। अब हाल ही में उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर टिप्पणी की थी जहां उन्होंने यह कहा था कि उनको ज्यादा पैसे दिए गए थे। बाद में उन्होंने इस मामले में सफाई भी दी थी।
पोस्ट शेयर कर दी फैंस को जानकारी
चेन्नई सुपर किंग्स पर दिए गए कई विवादित बयानों के बाद यह माना जा रहा था कि अश्विन का करियर अब आईपीएल में लंबा नहीं चलेगा। इसके बाद उन्होंने आज सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान कर दिया है। अश्विन ने अपनी रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा है कि – ‘आज मेरे लिए खास दिन है और इसलिए एक नई शुरुआत भी कहते हैं। हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है मेरा आईपीएल करियर अब खत्म हो रहा है लेकिन अब मैं दुनिया की अलग-अलग लीग्स में क्रिकेट का नया सफर शुरु कर रहा हूं। मैं सभी फ्रेंचाइजियों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे यादगार मोमेंट और रिलेशन दिए सबसे ज्यादा धन्यवाद आईपीएल और बीसीसीआई का जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया। आगे आने वाले समय को इंजॉय करने का मुझे इंतजार रहेगा’।
Special day and hence a special beginning.
They say every ending will have a new start, my time as an IPL cricketer comes to a close today, but my time as an explorer of the game around various leagues begins today🤓.
Would like to thank all the franchisees for all the…
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 27, 2025
आखिर क्यों लिया अश्विन ने सन्यास?
गौरतलब है कि पिछले सीजन में अश्विन की उनके यूट्यूब चैनल के चलते बहुत ज्यादा आलोचना हुई थी। जहां उन्होंने सीएसके टीम के साथ अफगान स्पिनर नूर अहमद की आलोचना भी की थी। चैनल के एक विश्लेषक प्रसन्न अगोरम ने तर्क दिया था कि नूर अहमद की टीम में जरुरत नहीं थी। वहीं अश्विन ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने 2026 में सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स से साफ मांगी है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सुपर किंग्स ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसे इस पूर्व भारतीय स्पिनर के लिए इमोशनल घर वापसी माना जा रहा था हालांकि यह अभियान अश्विन के लिए निराशाजनक रहा है क्योंकि उनका प्रदर्शन उम्मीदों से कम रहा है।