भीषण आग के कारण बाजार करवाया गया बंद
लुधियानाः गुड़ मंडी के साथ लगते साबन बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार द ब्यूटी शॉप में दोपहर के समय आग लगी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैकि होलसेल की दुकान कैमिकल का सामान पड़ा हुआ है, जिसके चलते आग लगने से धमाके की आवाजे सुनकर लोग में दहशत मच गई। लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। दमकल विभाग के कर्मियों के अनुसार 3 मंजिला इमारत है। आग की चपेट में तीनों मंजिल आ गई। हालांकि दमकल विभाग द्वारा पहली मंजिल पर आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की अब तक 3 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लग चुकी है।
लेकिन आग भीषण होने के कारण अभी भी दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा प्रयास जारी है। आग की लपटे दूर से ही दिखाई दे रही है। बता दें कि लुधियाना का यह महशूर साबन बाजार है। जहां भीषण आग लगने के कारण बाजार को बंद करवा दिया गया है। दरअसल, तंग बाजार होने के कारण दमकल विभाग की टीम को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने से दुकान का काफी नुकसान हो गया।