फरीदकोटः पंजाब में लगातार बीते दिन से बारिश हो रही है। वहीं देर रात से हो रही तेज बारिश इलाके के निवासियों के लिए मुसीबत बन गई है। लगातार हो रही बरसात से शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है, जिससे लोगों के रोज़गार पर काफी असर पड़ा है। फरीदकोट की नेहरू शॉपिंग मार्केट के बाहर भारी मात्रा में पानी जमा होने के कारण पूरी मार्केट दुकानदारों को बंद करनी पड़ी।
यहां तक कि पानी लोगों की दुकानों के अंदर भी घुस गया है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है। इस मौके पर दुकानदारों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब भी बारिश होती है तो यह इलाका पूरी तरह पानी में डूब जाता है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन को बार-बार शिकायत के बावजूद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जगह पहले खुला बरसाती नाला था।
जिससे पानी का निकास लगातार होता था, लेकिन जब से जमीन के नीचे पाइप डाले गए हैं, पानी की निकासी बंद हो गई है क्योंकि कहीं न कहीं जाम के कारण पानी पूरी तरह निकल नहीं पाता। दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से समय रहते नाले की सफाई भी नहीं कराई गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस बंद नाले की सफाई कराई जाए ताकि बारिश के पानी का निकास पूरी तरह हो सके और उन्हें हो रहे बड़े नुकसान से बचाया जा सके।