अमृतसर: जिले में पुलिस चौकी फैजपुरा में पुलिस की कस्टडी में आरोपी की मौत का मामला सामने आया है। जहां चिट्टे के केस में पकड़े गए युवक की पुलिस चौकी में मौत हो गई। वहीं इस घटना को लेकर परिवार के सदस्य नाराज हो गए हैं और प्रदर्शन कर धरना लगा दिया।
परिवार ने पुलिस पर युवक की पिटाई करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनका बेटा किसी भी चिट्टे के कारोबार में शामिल नहीं था, पुलिस ने घर से उसे उठाया और उसकी चोकी में पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने पुलिस के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की मांग की है। इस संबंध में एसीपी ऋषभ बोला ने कहा कि युवक की तबीयत खराब होने के कारण पुलिस चौकी में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। परिवार ने गिरफ्तारी और जांच की निष्पक्षता का भरोसा दिलाते हुए प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।