देवरियाः बनकटा थाना क्षेत्र में रामपुर बुजुर्ग चेक पोस्ट पर पिकअप समेत 3 वाहन पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़कर बिहार सीमा में घुस गए। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिकअप समेत 3 वाहन पुलिस का बैरियर तोड़ बिहार सीमा में घुस रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि घटना में पहले एक पिकअप तेज रफ्तार में आई।
इसके बाद दो अन्य वाहन भी बिना रुके सीधे बिहार सीमा में चले गए। इस दौरान चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी किसी तरह कूद कर खुद को बचाया। बैरियर तोड़ कर भागने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की लेकिन तब तक तीनों वाहन बॉर्डर पार कर चुके थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से वाहनों की पहचान कर ली है, आगे की कारवाई बिहार पुलिस के सहयोग से की जाएगी।
सीओ भाटपार रानी आदित्य कुमार गौतम ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि बॉर्डर पर आम लोगों को लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है। लेकिन अवैध गतिविधियों में शामिल वाहन आसानी से निकल जाते हैं।