ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना में फन गेम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर मीता शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों को शिक्षा के साथ साथ तनाव मुक्त करते हैं जिनसे बच्चों को नया सीखने को मिलता है ,इनके माध्यम से बच्चे शिक्षा में भी रुचि लेते हैं, जिनसे उनका सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बताया कि इस तरह की पहल शिक्षा में रुझान पैदा करती है। इस आयोजन में एम.बी.ए , एम.सी.ए , बी.बी ए , बी.सी.ए, बी. ए, बी.कॉम , बी. एस. सी, पीजी क्लासेज ,बी.वॉक एन सी सी, एन एस एस, रोवर्स & रेंजर्स के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस आयोजन में विभिन्न विभागों द्वारा खाने पीने से लेकर खेल संबंधित अनेक स्टॉल लगाए गए। इनके द्वारा कॉलेज के बच्चों ने गेम खेलने के साथ साथ खाने पीने का भी आनंद लिया। इस प्रकार से अनेक प्रतियोगिताएं भी कराई गई। प्रतियोगिताओं का वर्णन इस प्रकार है। लेमन रेस, सेक रेस, ग्लास पिक अप, एप्पल ईटिंग, पुश अप, बैलून ब्लोइंग, व इसके साथ साथ रस्सा कसी व अन्य में लड़के एवं लड़कियों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को कॉलेज की प्राचार्या ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें लेमन रेस ( गर्ल्स) में प्रथम स्थान पर काजल द्वितीय स्थान पर जाह्नवी, तृतीय स्थान पर श्रेया रहे।
सेक रेस ( गर्ल्स ) में प्रथम स्थान पर प्रियंका, द्वितीय स्थान पर महक, तृतीय स्थान पर पूजा रहे। सेक रेस ( बॉयज में प्रथम स्थान पर नितिन, द्वितीय स्थान पर अभिषेक, तृतीय स्थान पर रोहित रहे। ग्लास पिक अप ( गर्ल्स ) में प्रथम स्थान पर नंदिनी , द्वितीय स्थान पर शिवानी , तृतीय स्थान पर रमनजीत कौर रहे। ग्लास पिक अप ( ब्वॉयज) में प्रथम स्थान पर सुमित , द्वितीय स्थान पर आशुतोष, तृतीय स्थान पर साहिल रहे। एप्पल ईटिंग ( गर्ल्स ) में प्रथम स्थान पर खुशी राणा रहे। एप्पल ईटिंग ( ब्वॉयज) में प्रथम स्थान पर नितिन, द्वितीय स्थान पर पंकज, तृतीय स्थान पर सत्यम कालिया रहे। बैलून ब्लोइंग ( गर्ल्स) में प्रथम स्थान पर नेहा, द्वितीय स्थान पर कनिका, तृतीय स्थान पर वीना रहे। बैलून ब्लोइंग ( ब्वॉयज) में प्रथम स्थान पर अनमोल, द्वितीय स्थान पर निखिल, तृतीय स्थान पर आर्यन रहे। पुश अप ( ब्वॉयज ) में प्रथम स्थान श्रवण, द्वितीय स्थान पर लक्ष्य, तृतीय स्थान पर राहुल रहे। इस मौके पर कॉलेज के समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे ।