जालंधरः देर रात PPR माल के पास दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने डिलीवरी ब्वॉय को कुचल दिया। हादसा विनय मंदिर के बाहर हुआ। जानकारी अनुसार ZOMATO का कर्मचारी बाइक पर डिलीवरी देने जा रहा था। जिसके साथ उसका साथी भी सवार था। हादसे में 1 की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी जख्मी बताया जा रहा है।
राहगीरों के अनुसार हादसा कपड़ा कारोबारी छाबड़ा कलेक्शन प्रबंधकों की गाड़ी से हुआ है। बताया जा रहा है कि मालिक खुद गाड़ी चला रहा था, लेकिन छाबड़ा कलेक्शन के प्रबंधकों का कहना है कि कार ड्राइवर चला रहा था। थाना-6 के प्रभारी अजेब सिंह ने बताया कि उन्हें हादसे संबंधी जानकारी मिली थी, जांच के लिए मौके पर लगे CCTV को खंगाला जा रहा है। जांच उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि गाडी तेज रफ्तार थी जिसकी चपेट में बाइक सवार युवक आ गए और हादसा घट गया।