मोगाः मानसून सीजन और सतलुज नदी में पानी का स्तर बढ़ने से बनी स्थिति का जायजा लेने के लिए धर्मकोट विधायक दविंदरजीत सिंह लाड़ी ढोस और मोगा के डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने सतलुज नदी से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों, विशेषकर धर्मकोट से लगते इलाकों का दौरा किया।
दोनों अधिकारियों ने गांव राऊवाला में बनाए गए बाढ़ राहत कैंप और सतलुज नदी के धुसी बांध का निरीक्षण किया। विधायक ने बताया कि बीते दिन पानी का स्तर बढ़ने से उत्पन्न हुई कठिनाइयों का समाधान किया जा रहा है। लोगों को तिरपाल, पशुओं के लिए चारा और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। विधायक ने गांव संघेड़ा, मेलक कंगा, मंदर कलां और सतलुज किनारे बसे अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत धर्मकोट क्षेत्र के नदी किनारे बसे गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए अग्रिम कदम उठाए गए हैं। पंजाब सरकार हर मुश्किल समय में लोगों के साथ खड़ी है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और समय पर लोगों को जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले के अधिकारियों को धुसी बांध की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि अभी सतलुज नदी में पानी का स्तर खतरे के निशान से काफी नीचे है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतलुज किनारे के गांवों में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।