ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव वट्ट खुर्द में बाइक व कार में हुई टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में रविन्द्र कुमार पुत्र जगदेव कुमार निवासी गांव व डा0 नंगल कलां हरोली ने बताया कि प्रात: के समय यह अपने घर से अपने मोटरसाईकिल संख्या ( एचपी -80-9164) पर डयूटी के लिए बाथडी जा रहा था तो जव यह गांव वट्टखुर्द में खुशहाल मोटर के सामने पहुंचा तो बाथडी की तरफ से कार संख्या (पीवी -10वी एफ-0191) आई जिस के चालक ने गलत दिशा में आकर बाइक में टक्कर मार दी, जिस में यह घायल हो गया स्थानीय लोगों ने उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक श्याम लाल निवासी बाथू के विरुद्ध धारा 281,125A वीएनएस के तहत पुलिस थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।