यमुनानगरः राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता की दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गुलाब सिंह निवासी गांव बुढेडी, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर (प्राइवेट व्यक्ति) को कमानी चौक, यमुनानगर से उस समय रंगे हाथों पकड़ लिया गया जब वह शिकायतकर्ता से राजेश कुमार यादव, निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग यमुनानगर के कहने पर 7100/- रुपए नकद मंथली रिश्वत के रूप में ले रहा था। बाद में निरीक्षक राजेश कुमार यादव को भी रिश्वत मांगने संबंधित साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग संख्या 10 दिनांक 20.08.2025 धारा 7ए पीसी एक्ट 1988 के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला में मामला दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह कस्बा बिलासपुर जिला यमुनानगर में सरकारी राशन डिपो चलाता है। इस सेंटर पर लगभग 85 सरकारी राशन डिपो हैं। करीब एक माह पूर्व निरीक्षक राजेश यादव ने गांव कपालमोचन में सभी डिपो धारकों की बैठक बुलाई थी। बैठक में उसने स्पष्ट कहा कि यदि किसी को डिपो चलाना है तो उसे नियमित मंथली देनी होगी। इस संदर्भ में उसने सभी डिपो धारकों से कहा कि रिश्वत की राशि गुलाब सिंह से मिलकर दी जाए, जिसे डिपो धारकों ने अपना प्रधान बनाया हुआ है।
बैठक के बाद गुलाब सिंह शिकायतकर्ता के डिपो पर आया और बताया कि गेहूं के वितरण पर 10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मासिक रिश्वत देनी होगी, अन्यथा निरीक्षक राजेश यादव डिपो की सप्लाई रोक देगा और कोई न कोई कमी निकालकर कार्रवाई करेगा। शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत देने से इनकार करने पर गुलाब सिंह ने दोबारा चेतावनी दी कि तुम्हारे अलावा सभी डिपो धारक मंथली दे चुके हैं, यदि तुम और तुम्हारा साथी सुदेश (डिपो धारक) रिश्वत नहीं दोगे तो कार्रवाई झेलनी पड़ेगी। इसके बाद गुलाब सिंह ने 7100/- रुपये नकद रिश्वत राजेश यादव के लिए मांगी, जिस पर शिकायतकर्ता ने सतर्कता विभाग को अवगत कराया और आरोपियों को पकड़वाया। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।