श्री मुक्तसर साहिबः शहर के मोड़ रोड स्थित मुक्तसर गेस्ट हाउस में कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन की विशेष बैठक शहरी अध्यक्ष इकबाल सिंह वड़िंग की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन के पंजाब अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त आढ़तिया समुदाय को संबोधित करते हुए समुदाय की मांगों पर चर्चा की। इस अवसर पर महासचिव पुनीत कुमार, महासचिव राजिंदर अरोड़ा, सचिव पृथीपाल सिंह, मीडिया प्रभारी रवि आहूजा भी उपस्थित थे। श्री मुक्तसर की कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा को एक मांग पत्र सौंपा गया।
अध्यक्ष ने कहा कि वह आढ़त को बढ़ाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले सीजन से पहले आढ़त का रेट 2.5 हो जाएगा और लेबर रेट भी हरियाणा के बराबर हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब में अगर किसी आढ़ती को किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो वह उनसे संपर्क करें, उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। अध्यक्ष राणा ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर वह आने वाले समय में अपने आढ़ती समुदाय की मांगों का समाधान नहीं करवा पाए तो वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे।
उन्होंने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब में बेहतरीन काम कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही आढ़ती एसोसिएशन की मांगों पर विचार करेगी और उन्हें पूरा करेगी। इसके अलावा केंद्र से जुड़ी मांगों के लिए हम एकजुट होकर संघर्ष करेंगे, जिसके लिए हमें आप सभी का सहयोग चाहिए। इस अवसर पर मंच सचिव की भूमिका कश्मीर सिंह ने बखूबी निभाई, जिन्होंने मंच से आढ़ती एसोसिएशन मुक्तसर द्वारा रखी गई मांगों को विस्तार से पंजाब अध्यक्ष के साथ साझा किया। बैठक दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी विशेष रूप से पहुंचे और आढ़ती समुदाय की मांगों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, मलोट के अध्यक्ष मुनीश गोयल, गिद्दड़बाहा के अध्यक्ष विनीत जिंदल और बरीवाला के अध्यक्ष अजय गर्ग ने पंजाब अध्यक्ष जसविंदर सिंह राणा को मानद बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहरी आढ़ती मौजूद थे।