बठिंडा: शहर बठिंडा के रेलवे स्टेशन के सामने हंडिया बाजार के पास एक ही रात में 5 दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। जहां चोर दुकानों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकानों के पिछले गेट तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और नकदी समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
इस घटना के कारण शहर वासियों में दहशत का माहौल है। चोरी हुई दुकानों में से एक दवाइयों की दुकान भी शामिल है, जहां चोरों ने नकदी और सामान के साथ-साथ सिरिंज भी चोरी की। हैरानी की बात यह है कि दुकान के कैमरों में यह फुटेज कैद हुई है कि चोरों ने वहीं पर बैठकर नशे के टीके भी लगाए। इससे इलाके में बढ़ रही नशा समस्या पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।