चंडीगढ़ः मनीमाजरा स्थित मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सुबह करीब पौने सात बजे एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ गया। गनीमत यह रही कि उस दौरान नीचे कोई गुजर नहीं रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन इस घटना के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा एक ऑटो उसकी चपेट में आ गया, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना की सूचना नगर निगम की टीम को दे दी गई।
स्थानीय निवासी राम प्रवेश ने बताया कि वो किसी काम से जा रहा था कि अचानक पेड़ गिर गया। उस दौरान सड़क के किनारे पर एक ऑटो रिक्शा खड़ा हुआ था, जो पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि 7 बजे के बाद स्कूली बच्चे रोजाना यहीं से गुजरते हैं। ये तो भगवान का शुक्र है कि उस दौरान स्कूली बच्चे नीचे से नहीं जा रहे थे। साथ ही इस रोड पर काफी आवाजाही रहती है। उन्होंने पेड़ सुबह के समय गिरा, इस कारण उस रोड पर आवाजाही नहीं थी।
स्थानीय लोगों ने चंडीगढ़ प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि शहर में जितने भी पुराने पेड़ हैं, सभी का एक बार सर्वे करवाना चाहिए ताकि पता चल सके कि किस पेड़ की क्या स्थिति है, जिसके बाद उस पर काम किया जा सके। जिस तरह से बरसात पड़ने के बाद पेड़ अचानक से गिर रहे हैं, उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि ऐसा ही एक हादसा चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल में घटा था। उस दौरान स्कूल के बच्चे बैठकर खाना खा रहे थे कि अचानक पेड़ गिर गया और बच्चे पेड़ के नीचे दब गए, जिस कारण एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।