पंचकूला: सैक्टर-14 पुलिस की टीम ने 15 अगस्त की रात में ठेके केे बाहर हुए हिंसक विवाद मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में आरोपी युवकों ने तलवार रोड और डंडो से हमला किया और फरार हो गए थे। शिकायतकर्ता सुमेश पुत्र रमेश पंचकूला के रैला के निवासी ने पुलिस को मामले की शिकायत दी थी।
उसने बताया था कि 15 अगस्त को उसका जन्मदिन था। इस अवसर पर वह अपने दोस्तों और चचेरे भाईयों के साथ अमरटैक्स चौक के पास में स्थित एक अहाते में पार्टी कर रहा था। रात करीबन 11 बजे ठेके के बाहर खड़े कुछ युवकों के साथ उसकी कहासुनी हुई। इस दौरान मामूली सी बहस बहुत जल्द ही हिंसात्मक हो गई।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था उसने ही फोन करके अपने बाकी साथियों को बुलाया था। थोड़ी देर बाद ऑटो में कुछ युवक वहां पर पहुंचे और अचानक तलवार, रॉड और डंडों के साथ हमला बोल दिया। इस हमले में जन्मदिन मना रहे युवकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाना सैक्टर-14 पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी। पुलिस टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। गुप्त सूत्रों की वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई है। इसके बाद दबिश देकर तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल हुई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान असलम पुत्र जलालुद्दीन गांव नेहरा जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी सैक्टर-15 पंचकूला, फैजान पुत्र जहीरुद्दीन निवासी गांव नेहरा जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल निवासी सेक्टर-12 ए पंचकूला और ललित पुत्र विष्णु कुमार निवासी जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश हाल किराएदार सैक्टर-12 ए पंचकूला हुई है।
डीसीपी ने बताया कि वारदात के समय पर तीनों आरोपी मौके पर मौजूद थे। हथियारों के साथ हमला करने में यह तीनों शामिल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191 (3), 190, 115 ( 2), 118 (1), 351 (3) , 110 सहित गंभीर धाराओं और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा है कि इस मामले में और भी युवक शामिल थे इसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें एक्टिव तौर पर छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बाकी आरोपियों की भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता का कहना है कि पंचकूला पुलिस किसी भी तरह की गुंडागर्दी और असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। सार्वजनिक स्थानों पर मारपीट और हथियारों का प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन को सुरक्षित वातावरण देना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।