ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते गांव अप्पर बसाल की महिला ने कोई ज़हरीला पदार्थ निगल लिया जिसे उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया है। महिला ने सास ससुर पर परेशान करने का आरोप लगाया है। वहीं महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में जीत राम निवासी गांव नारी ने अपनी शिकायत में बताया कि इसने अपनी सबसे वड़ी वेटी की शादी गांव अप्पर वसाल में प्रवीण कुमार पुत्र ओम प्रकाश के साथ की थी, जिसके दो बच्चे हैं । इसका दामाद विदेश में रहता है तथा इसकी वेटी अपने सास ससुर से अलग रहती है। लेकिन फिर भी इसकी वेटी के सास-ससुर, ओम प्रकाश व कशमीरो देवी ने उसे तंग करते हैं। बीती शाम करीब 7.00 बजे मेरे दोहते ने इसे फोन करके बताया कि सास ससुर ने इसकी वेटी के साथ लड़ाई झगड़ा किया और कहा कि घर छोड़ कर चले जाओ । जिस पर इसकी पुत्री एकदम स्कूटी लेकर वहां से चली गई । इतनी बात सुन कर यह टक्का पुल पर पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी अनीता देवी अपनी स्कूटी सड़क के किनारे खड़ी करके साथ में बैठी हुई थी और उस ने बताया कि सास ससुर के लडाई झगडा से तंग आकर जहरीली दवाई खा ली है । जिसे उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना दाखिल करवाया गया है।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर ओम प्रकाश व कशमीरो देवी निवासी अप्पर बसाल के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।