ऊना/सुशील पंडित: “हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (HPSACS) द्वारा ओक ओवर, शिमला में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन में भाग लेने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आज कॉलेज परिसर में सम्मानित किया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. मीता शर्माा ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य में भी खेल, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
रेड रिबन क्लब की संयोजिका प्रो॰ शशि कंवर ने बताया कि इस वर्ष आयोजित रेड रन मैराथन में रवीना ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में अरूण चौथे एवं नवजोत छठे स्थान पर रहे।
इसके अतिरिक्त कॉलेज के रेड रिबन क्लब, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना तथा हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त सहयोग से एचआईवी एड्स पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रो. पुनीत कँवर , डॉ. संजय वर्मा, डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. अश्विनी, डॉ. श्वेता , डॉ. संजय शर्मा, डॉ. अलका, प्रो. अनीता सैणी एवं अन्य स्टाफ़ सदस्य उपस्थित रहे।