पठानकोटः राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कच्चे कर्मचारियों से वादा किया था कि उनकी सरकार आने पर सबसे पहले हरी कलम से उन्हें स्थायी करने के आदेश जारी करेंगे। राज्य सरकार इन कच्चे कर्मचारियों ने सुध लेनी शुरू कर दी और उन्हें स्थायी करने की प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी के चलते आज कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक द्वारा ज़िला प्रशासकीय परिसर के मीटिंग हॉल में एक बैठक बुलाई गई।
जिसमें परिषद की डिस्पेंसरियों में लंबे समय से काम कर रहे फार्मासिस्टों को स्थायी नियुक्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर जब इन फार्मासिस्टों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से सरकारों से अपनी सेवाओं को स्थायी करने की मांग कर रहे थे। लेकिन आज तक किसी भी सरकार ने उनकी सुध नहीं ली और अब आम आदमी पार्टी सरकार ने उन्हें स्थायी किया है, जिसके लिए वे राज्य सरकार का धन्यवाद करते हैं।
उधर, जब इस संबंध में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी बात से पीछे नहीं हट सकती और इसी के चलते आज उन्होंने फार्मासिस्टों को स्थायी नियुक्ति पत्र दिए हैं और साथ ही सात पटवारियों की भी नियुक्ति की है। ताकि जिले के लोगों को काम करवाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।