डा. संदीप सचदेवा ने भ्रष्टाचार, गंदी सडक़ों व दूषित पर्यावरण से मांगा आजादी
बद्दी/सचिन बैंसल:बद्दी बरोटीवाला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक व औद्योगिक संस्थानों में जहां तिरंगा फहराया गया वहीं आम जन ने भी अपने अपने स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया। बददी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर वर्मा प्रशिक्षण केंद्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां पर श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल और लघु उद्योग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राज्याध्यक्ष अशोक राणा ने अपनी टीम के साथ तिरंगा फहराया। मुख्य अतिथि राजेश जिंदल ने कहा कि आज हम अपने शहीदों के कारण ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं और उन महापुरुषों ने अपनी प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद करवाय था।
लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बहुत कष्ट सहकर व अंग्रेजों के अत्याचार सहकर देश को आजाद करवाया था इसलिए समय समय पर उनका स्मरण करना और अपने बच्चों को वो इतिहास बताना हमारा फर्ज है। सामाजिक कार्यकर्ता डा संदीप कुमार सचदेवा ने हमेें आजाद हुए 79 साल हो गए लेकिन बहुत सी चीजों से आजादी नहीं मिल पाई है। उन्होने भ्रष्टाचार, गंदी सडक़ों, दूषित पर्यावरण तथा बदहाल शिक्षा व स्वास्थ्य से आजादी मांगी और अपनी कविता के माध्यम से सरकारों पर प्रहार किए।
कार्यक्रम के आयोजक अमरदीप वर्मा व कपिल शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और उनको स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल, श्रीराम सेना उपाध्यक्ष गुरबचन सिंह, विनोद गोयल, रविंद्र सिंह, शिव कुमार, डिंपल परमार हिमालया एनजीओ, नरेश भारद्वाज, ओम प्रकाश, परमार जौनपुरी मंच संचालक, गुरदास सैणी, चंदन वर्मा, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र पटेल, राम नगीना, हरदेव सिंह, राहुल गुर्जर व धर्मेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।