ऊना /सुशील पंडित: जिला ऊना के पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते गांव अम्वोटा में अवैध लकड़ी ले जा रही दो पिकअप गाड़ीयों को ओवरटेक कर रही कार ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी, जिस पर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाना गगरेट में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस थाना गगरेट को दी शिकायत में अरुण कुमार निवासी अम्वोटा तह0 घनारी, जिला ऊना ने बताया कि बीती रात यह अपने परिवार सहित अपने रिश्तेदारों के घर से अपनी बोलोरो गाड़ी संख्या( एचपी -97-1608) में अपने घर को आ रहा था तथा जब यह जब यह अम्वोटा चौक पर पहुंचा तथा डीएवी चौक अम्वोटा
से होशियारपुर बाईपास पर अपने घर की तरफ मुड़ने लगा तो इसके सामने से शिववाडी से आशादेवी रोड़ की तरफ (एचपी 36 एफ-7413) व (एचपी -36 एफ-6164) पिकअप ट्राले आशादेवी से होशियारपुर की तरफ निकले तो इतने में क्रेटा कार संख्या (एचपी -36 एफ-3282) गलत साईड से निकलने की कोशिश करते समय इसकी गाड़ी को टक्कर मारी व फुटरेस्ट से टकराता हुआ भाग गया। इस पर इन्होंने क्रेटा गाडी का पीछा करके उसे रुकवाया तो उसके चालक ने कहा कि इसकी गाड़ी गलती से लकड़ियों से लदी हुई उपरोक्त पिकअप का पीछा करते हुए जल्दवाजी में लग गई है। लेकिन उतनी ही देर में एक कार संख्या (एचपी -36 ई-1093) आकर इसके घर के पास रुकी और उक्त वाहन के चालक ने कहा कि यह लकड़ियों से भरी पिकअप इसकी हैं और इनको जाने दो। पुलिस व वन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद दोनों पिकअप गाडियों को पुलिस ने कब्जे में लिया है ।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर
आदित्य ठाकुर पुत्र राजेश कुमार गांव धार खरोटी, कमल देव पुत्र कुलदीप सिंह गांव खरोटी,दीपक राज रत्न चंद गांव बोला ब्रांता, देवांशु पुत्र बलवीर सिंह गांव चौली तह0 रक्कड जिला कांगडा के विरुद्ध धारा 281, 303(2), 3(5) BNS, और 187 मोटर व्हीकल एक्ट व वन अधिनियम के तहत पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।