बरनालाः जिले के थाना शैहिणा अधीन आते गांव सुखपुरा में बने 66 केवी ग्रिड पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार आधी रात को ग्रिड पर मौजूद 2 कर्मियों को नशीला पदार्थ सूंघाकर ग्रिड के कमरे में बंद कर दिया गया।
जिसके बाद आरोपी लगभग 110 बैटरियां लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, करीब 10 के आसपास आए अज्ञात व्यक्तियों ने बिना नंबर प्लेट वाली महिंद्रा गाड़ी में लगभग 110 बैटरियां लूट लीं। जिसके बाद गाड़ी को मुख्य सड़क पर चढ़ाने की कोशिश में गाड़ी पलट गई और उक्त व्यक्ति ग्रिड में खड़े छोटे हाथी को चोरी करके उसमें बैटरियां लाद कर फरार हो गए।
मौके पर मौजूद बिजली कर्मचारी मूलक सिंह और मनोज भाटी ने बताया कि सारी रात उन्हें बार-बार नशीला पदार्थ सूंघा कर बेहोश किया गया और जब वे होश में आने की कोशिश करते तो उनकी मारपीट की जाती। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह 3:30 बजे बिजली सप्लाई लेने आए किसान जगी सिंह गांव सतपुरा को भी बंधक बनाकर मारपीट की गई। ग्रिड में लूट की वारदात का पता लगते ही कई गांवों के किसान मौके पर पहुंच गए।