जालंधर (ens) : ईडी द्वारा M/s Vuenow Infratech Limited के निदेशक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार विभाग की टीमों ने कंपनी Director के रेजिडेंशियल और कमर्शियल मिलाकर 10 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 73.72 करोड़ रुपये की संपत्ति को सील कर दिया है।
ईडी द्वारा 14 अगस्त को पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र के 10 आवासीय और व्यावसायिक परिसरों में सर्च अभियान चलाया। यह कार्रवाई Vuenow समूह के पैसे के धोखाधड़ी जांच के संबंध में की गई। जिसमें Vuenow Infratech Limited और इसके निदेशक राहुल आनंद भार्गव तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं की मिलीभगत पाई गई। जो PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत किया गया।
ED के अधिकारियों को सर्च ऑपरेशन के दौरान 23.90 लाख रुपये नकद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संघटनात्मक रिकॉर्ड बरामद हुए। इसके अलावा 63.49 करोड़ रुपये के शेयर और 9.99 करोड़ रुपये के अचल संपत्तियों को फ्रीज किया गया। इस ऑपरेशन के दौरान कुल मिलाकर 73.72 करोड़ रुपये की संपत्तियों को फ्रीज किया गया।
ED ने इस कंपनी पर जनवरी मे भी इस कंपनी पर कार्रवाई की थी। इस दौरान विभाग द्वारा पंजाब-हरियाणा और मुंबई में 11 जगहों पर 72 घंटे रेड चली थी। गुरुग्राम, पंचकूला, जींद, मोहाली और मुंबई में व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज, बिग बॉय टॉयज समेत 6 कंपनियों से कई लग्जरी कारें और 3 लाख रुपए कैश जब्त किए थे।
ईडी की जांच में खुलासा हुआ था कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने कई अन्य कंपनियों के साथ मिलकर निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगे थे। कंपनी ने लोगों को ज्यादा रिटर्न का लालच और “क्लाउड पार्टिकल्स बेचने व उन्हें वापस लीज पर देने” (SLB मॉडल) के नाम पर पैसा जुटाया था। लेकिन कंपनी के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कुछ नहीं था।