लाइफस्टाइल: शादी में जाना है पर अगर किसी ने आमंत्रित ही न किया हो तो क्या होगा। इस सिचुएशन में अगर आपको कोई शादी का टिकट बेच दे और आप अजनबी होते हुए भी उस शादी में शामिल हो पाए तो क्या करेंगे? अब कुछ ऐसा ही सोचकर कातिया लेकर्स्की ने इनविटिन नाम का एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया है जहां अब कोई भी जोड़ा अपनी शादी की टिकट बेच सकता है जो लोग शादी में जाना चाहते हैं वो पैसे देकर शामिल हो सकते हैं।
इसका अर्थ यहां यह है कि शादी अब सिर्फ परिवार और दोस्तों के लिए ही नहीं बल्कि अजनबी भी डांस कर सकते हैं, मस्ती कर सकते हैं और मजे में हिस्सा ले सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह कल्चर काफी चर्चा में भी है।
इनविटिन है प्लेटफॉर्म का नाम
कातिया लेकर्स्की ने इसी साल इनविटिन नाम का प्लेटफॉर्म शुरु किया है। एक दिन जब वह फ्रांस में शादी में गई तो उन्हें और उनके घर वाले लोगों को देखकर लगा कि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनको शादी में आमंत्रित नहीं किया जाता। उनकी छोटी बेटी ने इस दौरान उनसे सवाल किया कि – हम क्यों नहीं किसी शादी में जा सकते? और उस दौरान कातिया के दिमाग में एक आइडिया आया उन्होंने सोचा क्यों न शादी के लिए टिकट बेचे जाए ताकि जोड़े कुछ पैसे जमा कर पाए और अजनबी लोग भी शादी में शामिल हो पाए।
View this post on Instagram
शादी का निकल जाएगा खर्च
अब इस प्लेटफॉर्म पर काफी जोड़े अपनी शादी का खर्चा निकालने के लिए टिकट बेच रहे हैं। कुछ लोग पैसे के लिए ऐसा ही करते हैं क्योंकि शादी करना महंगा होता है और कुछ लोग इसको मजे और अनुभव के लिए करते हैं। लोग शादी में शामिल होने के लिए सैंकड़ों यूरो देने के लिए तैयार है। लॉरेन जो अजनबियों की शादी में गई है उन्होंने कहा कि उनका परिवार छोटा है इसलिए उन्हें कम शादियों में जाने का मौका मिलता है। उन्हें अलग-अलग शादियों में जाकर सजावट संगीत और डांस देखना बहुत अच्छा लगता है।
यूजर्स हुए परेशान
कुछ जोड़े अपनी शादी के अनुभव को और मजेदार बनाने के लिए अजनबियों को बुलाते हैं। इस पोस्ट के बाद अब सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि – शादियों को तो पवित्र रहने दो।
वहीं अन्य ने लिखा कि – पैसा एक दिन पूरी तरह से इंसानियत ही बर्बाद कर देगा।