लोग बोले – बदमाशों के साथ ऐसा ही होना चाहिए
यमुनानगरः 30 जुलाई को यमुनानगर के तेजली शराब ठेके पर हुई 90 हजार रुपए की नकदी की लूट के मामले में मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को सीआईए वन की टीम रिमांड पर लेकर बुधवार को बरामदगी के लिए पुराने सहारनपुर रोड पर पहुंची। इस दौरान दोनों बदमाशों को देखकर वहां मौजूद लोग आपस में चर्चा करते रहे कि अपराधियों का यही अंजाम होना चाहिए।
जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई को तेजली स्थित शराब ठेके पर बदमाशों ने हथियारों के बल पर 90 हजार रुपए की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें वे घायल हो गए थे। आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के गांव बड़कली निवासी गौरव और राजन गली, जगाधरी निवासी पंकज के रूप में हुई थी।
सीआईए वन प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों को कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद बरामदगी हेतु पुराना सहारनपुर रोड पर लाया गया, जैसे ही पुलिस जीप से दोनों बदमाशों को उतारकर बरामदगी स्थल की ओर ले गई, वहां मौजूद लोगों का ध्यान इस ओर खिंच गया। घायल होने के कारण दोनों बदमाश घुटनों के बल घिसटते हुए आगे बढ़ रहे थे। उनकी इस हालात को देखकर आसपास मौजूद लोग आपस में बातें करने लगे कि अपराध करने वालों का कानून से बचना आसान नहीं है और उन्हें अपने कर्मों का फल भुगतना ही पड़ता है।
बरामदगी के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक बैग बरामद किया। इस बैग से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूटी गई नकदी और कुछ कपड़े मिले। पुलिस का कहना है कि यह हथियार लूट की वारदात में इस्तेमाल किए गए थे। बरामद नकदी को आगे की जांच में साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
सीआईए वन टीम का कहना है कि आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं या नहीं। पुलिस आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी छान रही है। फिलहाल पुलिस सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आगे जांच कर रही है।