फिरोजपुरः जिले में सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई गांवों में पानी भर गया है। खासतौर पर धीरा घारा गांव में स्थिति गंभीर हो गई है, जहां सतलुज का पानी खेतों और घरों तक पहुंच गया है।
किसानों ने बातचीत में बताया कि अचानक पानी बढ़ने से उनकी कई एकड़ फसलें बर्बाद हो गई हैं। जानवरों के लिए चारा तक नावों से लाना पड़ रहा है। चारों ओर सिर्फ पानी दिखाई दे रहा है, जिससे गांव में डर का माहौल है। किसानों ने बताया कि हर साल बाढ़ उनके लिए मुसीबत बनकर आती है। लोग अपने घरों से बेघर हो जाते हैं और घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं।
किसान ने कहा कि करीब 5 से 6 हजार किले फसल जलमग्न हो गई है। मोटरें भी पानी में ढूब गई हैं। किसानों को काफी नुक्सान हो गया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सतलुज नदी के किनारों को मजबूत किया जाए, ताकि इस तरह की आपदा से बचा जा सके और फसलें सुरक्षित रहें। वहीं उन्होंने अपील की कि फसलों की गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा दिया जाए, ताकि वह अपना गुजारा कर सकें।