बठिंडाः अमरीक सिंह रोड गोल्डी डिग्गी के पास एक निजी होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का अर्धनग्न शव मिला है। जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस और एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने शव को होटल के कमरे से बाहर निकालकर बठिंडा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। होटल में युवक के साथ एक लड़की भी रुकी थी, लेकिन अभी उसकी बठिंडा पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा, उसके बाद ही पता चलेगा कि आखिर मौत का कारण क्या था।
कोतवाली थाना के एसएचओ ने बताया कि मृत युवक के परिवार वालों को बुलाया गया था, जिन्होंने बताया कि यह युवक पहले ही घर से बेदखल था और वह बुरी संगत में पड़ चुका था। मृतक का नाम राकेश कुमार था और वह लहिरा कॉलोनी, भुच्चो मंडी का रहने वाला था। फिलहाल हर पहलू से जांच की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है।
दूसरी और सहारा एनजीओ के कार्यकर्ता ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि होटल के कमरे में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा है। हम मौके पर आए और देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया। मृत युवक की लाश होटल के कमरे की कुर्सी पर पड़ी थी और परिवार के अनुसार वह टैटू बनवाने का काम करता था, जो बठिंडा के 100 फुटी रोड पर था। वहीं सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पुलिस की ओर से एक युवक की लाश हमारे पास लाई गई थी, जिसे पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार युवक की लाश होटल के कमरे से मिली थी।