ऊना /सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के रेड रिबन क्लब द्वारा ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ पर एचआईवी जागरुकता रैली और एचआईवी-फ्री हिमाचल शपथ का आयोजन किया गया। एचआईवी मुक्त शपथ के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने स्वस्थ एवं संयमित जीवन जीने का संकल्प लिया।
इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्रतिभागियों ने सुरक्षित व्यवहार अपनाने, भेदभाव के खिलाफ लड़ने, सही जानकारी फैलाने, दूसरों को स्वैच्छिक जांच और रोकथाम के लिए प्रेरित करने पर भी जोर दिया शपथ के बाद एक जागरूकता रैली हुई जिसमें रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।एचआईवी/एड्स के प्रति समाज में जागरूकता का संदेश दिया।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. मीता शर्माा ने अपने संबोधन में जागरूकता, समय पर जांच और एचआईवी से पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रो. पुनीत कँवर ,डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. मदनलाल ,प्रो. शिवानी,प्रो. उपासना और रेड रिबन क्लब के सदस्य डॉ. प्रोमिला,डॉ. अलका, डॉ. सुनील व प्रो. करण मौजूद थे