होशियारपुरः जिले के पुरहीरां चौकी के पीछे महज 100 मीटर की दूरी पर भीम नगर में उस वक्त माहौल गरम हो गया, जब एक प्रवासी क्रिश्चियन परिवार के 2 घरों से बड़ी मात्रा में गाय का मांस प्राप्त हुआ। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुरहीरां चौकी की पुलिस ने मांस को अपने कब्जे में लेकर 2 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें चौकी ले गई।
जब घटना की सूचना मिलते ही विभिन्न हिंदू संगठन के नेता चौकी पहुंचे तो उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उनके साथ ही तल्खी से बात कर रही है। जिसके बाद हिंदू नेताओं ने पुलिस के इस रवैय्ये के खिलाफ रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी ने धरने पर बैठे नेताओं को शांत करवाया और उनका धरना समाप्त करवाकर रोड को बहाल किया। इस मौके पर डीएसपी देव दत्त ने बताया कि उन्होंने इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है। मेडिकल टीम को बुलाकर जब्त किए गए मांस की जांच करवाई जाएगी।